झाझा : थाना क्षेत्र के तुम्बा पहाड़ गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है.इस बाबत पीडि़ता ने थाना में एक आवेदन देते हुए बतायी की शुक्रवार को दिन के डेढ़ बजे घर से उत्तर दिशा में कुछ दुरी पर शौच के लिए गयी थी.
तभी झाड़ी में पूर्व से घात लगाये सोनो थाना क्षेत्र के बेलम्बा निवासी गुड्डू कुमार पंडित आ धमका तथा गलत नियत से छेड़छाड़ करने लगा.उसके द्वारा खींच कर ले जाने के दौरान मैं चिल्लाने लगी. तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. आरोपी युवक गांव के ही भुजाली मियां का ट्रेक्टर चलाता है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया की पीडि़ता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया गया है़