27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब दुकानों में लटका रहा ताला

राज्य सरकार द्वारा एक अप्रैल से पूरे प्रदेश में शराब बंदी लागू किये जाने की घोषणा के साथ ही शुक्रवार को देसी-विदेशी शराब की सभी दुकानें बंद रही. ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहने वाले सभी शराब की दुकानों के पास विरानगी छायी रही. जमुई : नगर परिषद क्षेत्र में विदेशी शराब की छह दुकान […]

राज्य सरकार द्वारा एक अप्रैल से पूरे प्रदेश में शराब बंदी लागू किये जाने की घोषणा के साथ ही शुक्रवार को देसी-विदेशी शराब की सभी दुकानें बंद रही. ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहने वाले सभी शराब की दुकानों के पास विरानगी छायी रही.
जमुई : नगर परिषद क्षेत्र में विदेशी शराब की छह दुकान खोला जाना है.जिसके लिए सरकारी स्तर से स्थान का भी चयन किया जा चुका है.लेकिन अबतक एक भी दुकान नहीं खुला है. बताते चलें कि नगर परिषद क्षेत्र में पूर्व में देशी शराब की तीन व विदेशी शराब की तीन दुकान संचालित थी. जो शराब बंदी को लागू होते ही बंद कर दिया गया है. अब सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार के उपक्रम बिहार राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा नगर क्षेत्र के हांसडीह,नारडीह,खैरमा,शिवमपुरी में एक -एक व बोधवन तालाब के समीप दो विदेशी शराब की दुकान का संचालन किया जायेगा,लेकिन अभी तक एक भी दुकान नहीं खोला गया है.
बिक्री पर पड़ा असर: देसी और विदेशी शराब की दुकानों के आसपास संचालित होने वाले मांस-मछली व मुर्गा के होटलों के व्यवसाय पर शराब की बिक्री बंद होने के कारण काफी असर पड़ा है. होटल संचालकों की माने तो शराब की बिक्री बंद होने से शुक्रवार को हमारे व्यवसाय पर अच्छा खासा फर्क पड़ा है. शराब के दुकानों के समीप अंडा व भुंजा बेचने वालों की माने तो अन्य दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को बिक्री कम हुई है.
अगर यहीं स्थिति रही तो कुछ दिनों के बाद हमलोगों को दूसरा व्यवसाय करना होगा. शराब बंदी के पश्चात शुक्रवार को विदेशी शराब की एक भी दुकान नहीं खुलने के बाबत उत्पाद अधीक्षक प्रह्लाद भूषण ने बताया कि 31 मार्च तक बिहार स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा दुकान खोलने के लिए आवेदन नहीं देने और अनुज्ञप्ति हेतु राशि जमा नहीं करने के कारण दुकान नहीं खुल पायी है. 3-5 अप्रैल के बीच नगर परिषद क्षेत्र के विदेशी शराब की सभी 6 दुकानों को खोल दिया जायेगा. उन्होनें बताया कि 31 मार्च की रात्रि में 2399.20 लीटर देशी शराब तथा 3236.40 लीटर विदेशी शराब को नष्ट कर दिया गया है.
बंद रहा कलाली: सोनो. बिहार में शराबबंदी लागू होने के पहले दिन स्थानीय शराब की दुकान व कलाली बंद रहा़ अलबत्ता शराबियों को शराब की तलाश में कलाली के चक्कर लगाते देखे गए परंतु दुकान बंद रहने से शराबी परेशान रहे़ दूरस्थ क्षेत्र में चोरी छिपे शराब सेवन की छिटपुट खबर को छोड़कर शराब की बिक्री व सेवन बंद रहा़ शराब के सेवन करने की जगह व कलाली का इलाका सन्नाटे में डूबा रहा़
पियक्कड़ों में छायी रही मायूसी: गिद्धौर . राज्य सरकार द्वारा एक अप्रैल से पूर्णत: शराबबंदी पर रोक के पहले दिन गिद्घौर प्रखंड के बाजार स्थित शराब की दुकानें एक दिन पूर्व से ही बंद पायी गयी. इस दौरान दुकान के नेम प्लेट को भी मिटा दिया गया था. दुकान में शटर लगा देखा गया. वहीं सड़कों पर भी शराबबंदी के कारण वातावरण शांत व खुशनुमा देखा गया.
वैसे लोग जो शराब की दुकान खुलते ही शराब लेने के लिये सुबह से ही नंबर लगाये फिरते थे. इधर शराबबंदी को लेकर ग्रामीण महिला सुनीता देवी, रंभा देवी, रूबी देवी, कविता देवी, चंपा देवी आदि महिलाओं ने कहा कि दिन ब दिन समाज में बढते शराब के प्रचलन ने समाज को गर्त में ले जाने का काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें