जमुई : आवासीय रत्नद्वीप अकादमी के प्रांगण में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने एक -दूसरे को रंग व गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी. मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक राजू सिंह ने लोगों को त्योहार की शुभकामना देते हुए कहा कि होली आपसी प्रेम,उमंग और उल्लास का त्योहार है. इस त्योहार को हम सबों को भेदभाव भुला कर शांति और भाईचारा के साथ एकजुट होकर मनाना चाहिए. यह असत्य पर सत्य की विजय का त्योहार है.
हम सबों को कतई इस त्योहार में किसी भी प्रकार का हुड़दंग या फूहड़पन नहीं करना चाहिए. उन्होंने छात्र-छात्रा व उपस्थित अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल में ही शालीनता के साथ होली का त्योहार मनाये. ताकि किसी को कोई कष्ट ना पहुंचे. त्योहार के दौरान किसी गलत रंग या अन्य पदार्थ का उपयोग एकदम नहीं कना चाहिए.क्योंकि इससे नुकसान हो सकता है. इसके जो लोग रंग-अबीर से परहेज करते हों उनके साथ जोर-जबरदस्ती भी नहीं किया जाना चाहिए.इससे आपसी सौहार्द में विघ्न पैदा होता है और त्योहार का आनंद फींका पड़ जाता है. इस दौरान उपस्थित विद्यालय के व्यवस्थापक बिंदू सिंह ने भी अपने बातों को रख कर लोगों से त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील किया.