28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन छह निष्कासित

जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार सोमवार को जिले के 23 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रथम व द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली की परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 से 12:45 तक व द्वितीय पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से संध्या […]

जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार सोमवार को जिले के 23 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रथम व द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गयी.

प्रथम पाली की परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 से 12:45 तक व द्वितीय पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:15 तक किया गया. उक्त बातों की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई में 1096,प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में 945,राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई में 743,राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई में 334,सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय जमुई में 1548,श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज जमुई 452,राजकीय मध्य विद्यालय खैरमा में 372,प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन में 509,कृत्यानंद मध्य विद्यालय मलयपुर में 387,प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर में 310,प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में 838,प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय खैरा में 389,एमजीएस उच्च विद्यालय झाझा में 706,पूर्व मध्य रेलवे उच्च विद्यालय झाझा में 357,अनुग्रह मध्य विद्यालय झाझा में 285,आदर्श मध्य विद्यालय झाझा 470,

बालिका उच्च विद्यालय झाझा में 432,बीएल शर्मा अनुग्रह उच्च विद्यालय झाझा में 607,परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो में 689,श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय सिकंदरा में 481,आदर्श मध्य विद्यालय सिकंदरा में 460,फाल्गुनी प्रसाद यादव कॉलेज चकाई में 517 छात्र-छात्रा उपस्थित पाये गये,जबकि 292 छात्र-छात्रा अनुपस्थित पाये गये. जबकि कदाचार के आरोप में 5 निष्कासित किया गया. परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम डा. कौशल किशोर,एसपी जयंतकांत,अनुमंडल पदाधिकारी,डीसीएलआर समेत विभिन्न पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते दिखे.

परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी और सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया था.

सिकंदरा से प्रतिनिधि के अनुसार प्लस टू श्री कृष्ण विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 494 में से 13 व दूसरी पाली में 459 में 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे़ वहीं आदर्श मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 462 में 2 व दूसरी पाली में 479 में से 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे़ परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षार्थियों के लगातार बेहोश होने व बीमार पड़ने की जानकारी मिल रही है़

जिसके कारण एहतियात बरतते हुए एसकेवी स्थित परिक्षा केंद्र पर एएनएम की नियुक्ति की गयी है़ परीक्षा के संचालन को लेकर सीएस नरेश प्रसाद व नागेश्वर प्रसाद एवं सीओ धमेंर्द्र कुमार भारती,थाना अध्यक्ष विवेक भारती,एमओ रंजीता कुमारी, अलीगंज सीडीपीओ सरिता कुमारी सक्रीय दिखे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें