36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव. सोनो में नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी भीड़

पहले दिन जमुई में 75 ने भरा परचा जमुई सदर व गिद्धौर प्रखंड में आगामी 6 मई को चौथे चरण के होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन शुरू हो गया. सदर प्रखंड क्षेत्र के नामांकन के पहले दिन कुल 75 व गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के 22 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए अपना-अपना […]

पहले दिन जमुई में 75 ने भरा परचा

जमुई सदर व गिद्धौर प्रखंड में आगामी 6 मई को चौथे चरण के होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन शुरू हो गया. सदर प्रखंड क्षेत्र के नामांकन के पहले दिन कुल 75 व गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के 22 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए अपना-अपना नामांकन दाखिल किया.
जमुई : आगामी 6 मई को चौथे चरण के होने वाले सदर प्रखंड क्षेत्र के चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन कुल 75 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. उक्त बातों की जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मुखिया पद हेतु मंझवे पंचायत से 2,काकन पंचायत से 1,लखनपुर से 1,चौडीहा से 5,
अगहरा से 2, दौलतपुर से 1, अमरथ से 2, इंदपै से 1, थेगुआ से 3 तथा गरसंडा से 1 कुल 19 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. पंचायत समिति के लिए मंझवे से 2,काकन से 1, दौलतपुर से 2, लखनपुर से 1, कुंदरी सनकुरहा से 1 तथा अमरथ से 1 कुल 10 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं सरपंच के लिए दौलतपुर पंचायत से 1, थेगुआ से 1 व इंदपै से 1 प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. जबकि वार्ड सदस्य के लिए 33 और पंच के लिए 10 प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया.
गिद्धौर में 22 प्रत्याशियों ने भरा परचा: गिद्धौर . पंचायत चुनाव में नामांकन के पहले दिन विभिन्न पद को लेकर कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया.प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी विकास कुमार ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन मुखिया पद के लिये10,पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5,वार्ड सदस्य के लिए 5,सरपंच पद के लिए 2 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.जबकि पंच पद के लिए एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया.मुखिया पद के लिए रतनपुर पंचायत से भोला यादव,
मौरा पंचायत से कान्ता प्रसाद सिंह,धनराज यादव,पतसंडा पंचायत से अंशु वर्णवाल,आरती देवी,आनंदिता शर्मा, सेवा पंचायत से अशोक साव,हरिकिशोर ठाकुर,नंदकिशोर साव,गंगरा पंचायत से अर्चना देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. पंचायत समिति के लिए सेवा पंचायत पार्ट वन से सुबोध कुमार दास ने नामांकन दाखिल किया.कोल्हुआ,मौरा, पतसंडा,गंगरा पंचायत से एक-एक प्रत्याशी ने पंचायत समिति पद के लिए नामांकन दाखिल किया. वार्ड सदस्य पद के लिए पतसंडा से एक,मौरा पंचायत से2, पुर्वी गुगुलडीह से1,गंगरा पंचायत से1 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया.
नामांकन के दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी पद के रूप में मुखिया पद के काउंटर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव प्रसाद यादव,सरपंच पद के काउंटर पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रमेश कुमार, पंचायत समिति पद के काउंटर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कौशेलेंद्र कुमार,पंच एवं वार्ड पद के काउंटर पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने प्रत्याशियों से नामांकन पत्र अपने देखरेख में दाखिल करवाया. मौके पर दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह,अवर निरीक्षक फागू राम सहित दर्जनों सैप के जवान विधि व्यवस्था में लगे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें