35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ी परेशानी. गरमी ने दी दस्तक

पेयजल संकट से जूझने लगे लोग चकाई प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती ईलाकों में गर्मी की आहट आते ही लोग पेयजल की समस्या से जूझने लगे हैं. ग्रामीणों बताते हैं कि पिछले क्षेत्र में कम वर्षा होने का कारण ही पेयजल की समस्या अभी से उत्पन्न होने लगा है. चंद्रमंडीह : चकाई प्रखंड में पेयजल संकट […]

पेयजल संकट से जूझने लगे लोग

चकाई प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती ईलाकों में गर्मी की आहट आते ही लोग पेयजल की समस्या से जूझने लगे हैं. ग्रामीणों बताते हैं कि पिछले क्षेत्र में कम वर्षा होने का कारण ही पेयजल की समस्या अभी से उत्पन्न होने लगा है.
चंद्रमंडीह : चकाई प्रखंड में पेयजल संकट गहराने लगा है. यहां के ग्रामीण सुरेंद्र महतो, लालो तूरी, बीरेंद्र मुर्मू, मुनीलाल बेसरा,दिनेश पासवान,समसुद्दीन अंसारी,गोपाल यादव सहित दर्जनों लोग बताते हैं कि क्षेत्र के तमाम आहर, पोखर ,कुआं अभी से ही सूखने की कगार पर है. जिस कारण आदमी सहित जानवरो को भी परेशानी का समाना करना पड़ने लगा है़ लोग बताते हैं कि क्षेत्र में लगाये गये अधिकांश चापानल भी मामूली खराबी के कारण अभी से ही पानी देना बंद कर दिया है़
अगर इसे ठीक करवा दिया जाए तो कुछ हद तक लोगों को सहुलियत हो सकता है.बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के करमाटांड़, कोल्डीहा, धमना, चिहरा, बेहरा, दोतना, ठाढ़ी, रंगनियां, रायचोर, लीलुडीह, महारायडीह, जमनी, छोटकीटांड़, लक्ष्मीपुर, बिराजपुर, घुटवे,चुनमारायडीह,गादी धनवे आदि गांवो के लोग अभी से ही अपने पेयजल को लेकर नद व जोरिया का सहारा लने लगे हैं.लोग नदी में चुआं खोदकर उससे पानी निकालकर ही पेयजल की समस्या बुझाने लगे है़ क्षेत्र में खराब पड़े चापानल के बाबत पूछे जाने पर विभाग के जुनियर इंजिनियर बसुर रहमान बताते हैं कि मामूली खराब पड़े चापानलों को ठीक करवाया जा रहा है़ साथ ही जिस गांवों में चापानल नहीं है वैसे गांवों को चिहिंत कर चापानल लगवाने की प्रक्रिया भी की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें