Advertisement
ऊँ नम: शिवाय से गूंजा शिवालय
महाशिवरात्रि के पर्व पर सोमवार को जिला भर के देवालय ऊं नम: शिवाय व हर-हर महादेव के जयकारों से दिन भर गुंजायमान होता रहा. शिवजी के दर्शन व जलार्पण को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जमुई : महाशिवरात्रि को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय व आस पास के शिव मंदिरों में अहले […]
महाशिवरात्रि के पर्व पर सोमवार को जिला भर के देवालय ऊं नम: शिवाय व हर-हर महादेव के जयकारों से दिन भर गुंजायमान होता रहा. शिवजी के दर्शन व जलार्पण को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
जमुई : महाशिवरात्रि को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय व आस पास के शिव मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने नहा धोकर अपने परिवार केे लोगों के साथ जल, अक्षत, धतूरा, अकवन व कनेर का फूल, चंदन, भांग, दूर्बा, सम्मी का पत्ता व मौसमी फल अर्पित कर भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की पूजा अर्चना की, पूजा अर्चना के पश्चात लोगों ने भगवान भोले नाथ और माता पार्वती से अपने परिवार की कुशलता की कामना की.
इस दौरान सभी शिवालयों में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. महाशिवरात्री पर सभी शिवालयों में हर हर महादेव की गुंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. महाशिवरात्री को लेकर पंडित ललन झा ने बताया कि जो भी व्यक्ति पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करता है, उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
झाझा प्रतिनिधि के अनुसार महाशिवरात्रि को ले प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.सुबह से शिवलिंग के दर्शन को मंदिरों में लंबी कतारें देखी गयी.नगर क्षेत्र के पिपरडीह, पुरानी बाजार स्थित शिवालय, गणेशी मंदिर, रेलवे कलोनी समेत कई जगहों के मंदिरों अत्याधुनिक तरीके से सजाया गया था.
जबकि प्रखंड क्षेत्र के बलिया डीह, बोड़वा , चाय, महापुर समेत अन्य शिवमंदिरों को सजाया गया था.़शिवालयों में लगातार घंटी एवं जयकारा का नारा गुंजायमन् हो रहा था. मणिकुरा आश्रम के पंडित आचार्य मुरलीधर पांडेय ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व हिन्दुओ के लिए खास है.जो श्रद्घालु पुरे मनोयोग से विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करते है.
उनकी सर्व मनोकामना पूर्ण होती है.चंद्रमंडीह प्रतिनिधि के अनुसार महाशिवरात्री का पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ चकाई प्रखंड में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ इस दौरान नर और नारी भक्तों द्वारा सुबह से ही शिव मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की और विश्व की कल्याण हेतू भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की गयी़ इस दौरान प्रखंड के रामचंद्रडीह, गोला, चकाई थाना परिसर, प्रखंड परिसर, चंद्रमंडीह थाना परिसर, माधोपुर, कर्णगढ़, बासुकीटांड़, महेश्वरी, कियाजोरी, सरौन, दुलमपुर, बटपार, परांची, नवादा, नावाडीह सिलफरी आदि शिव मंदिरों में भक्तों द्वारा जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर उपवास का व्रत रखा़ खैरा प्रतिनिधि के द्वारा : महाशिवरात्रि के मौके पर सोमवार को गिद्घेश्वर मंदिर में श्रद्घालू भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह होते ही बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्घालूओं ने मंदिर से सटे कि ऊल नदी में स्नान कर भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा अर्चना किया.साथ ही अपने व अपने परिवार की मंगल कामना किया.शिवरात्रि को लेकर मंदिर में सजावट के अलावे साफ-सफाई की मुकल्लम व्य्वस्था की गयी है.वहीं मंदिर परिसर के विशाल भू-भाग में दो दिवसीय मेला भी लगा.
मेला में आसपास के गांवों के लोग भाग ले रहे हैं.जबकि रात्रि में एकता क्लब द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.जिसमें झारखंड और बंगाल के कलाकरों द्वारा भक्ति गीतों की प्रसतुती की जाएगी.चकाई प्रतिनिधि के द्वारा-महाशिवरात्री के पावन अवसर पर सोमवार को चकाई प्रखंड स्थित सभी शिव पार्वती मंदिरों में श्राद्घालुओं की पूजा अर्चना हेतु भारी भीड़ उमड़ पडी़
इस मौके पर प्रखंड के दु:खिया बाबा गोला शिव मंदिर, रामचन्द्रडीह शिव पार्वती मंदिर, चकाई थाना शिव पार्वती मंदिर, प्रखंड कार्यालय चकाई शिव पार्वती मंदिर, दूलमपुर, करही, बासुकी टांड़, कर्णगढ़, सरौन आदि शिवालयों में अहले सुबह से ही श्रद्घालुओं का पूजा अर्चना हेतु तांंता लगा रहा़ वही बाजार तथा मंदिरो के प्रांगन में श्राद्घालुओं द्वारा संतरा, अंगुर, केला, गाजर, मिश्रीकंद, सकरकंद आदि की फलाहार हेतु जम कर खरीददारी की गयी़ वही आलु की जलेबी की भी श्राद्घालुओं द्वारा खरीददारी की गयी़ वही देर रात प्रखंड के अधिकांश शिव मंदिरों से शिव जी की बारात निकालने की तैयारी चल रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement