नयी जानकारी लेंगे किसान
Advertisement
निर्णय. खादीग्राम परिसर से किसानों का दल रवाना
नयी जानकारी लेंगे किसान बरहट : प्रखंड क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में बढ़ते जलवायु परिवर्तन के दौर में किसानों द्वारा उगाई जा रही फसल चक्रों के पैदावार को उच्च एवं नये विकल्प को खोजने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा प्रायोजित परियोजना जमुई जिले के दो गांव क्रमश: चलाया जा रहा है जो […]
बरहट : प्रखंड क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में बढ़ते जलवायु परिवर्तन के दौर में किसानों द्वारा उगाई जा रही फसल चक्रों के पैदावार को उच्च एवं नये विकल्प को खोजने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा प्रायोजित परियोजना जमुई जिले के दो गांव क्रमश: चलाया जा रहा है जो मंजोष एवं सिंगारपुर में किसानों के सहयोग से चलायी जा रही है. जिसके अंतर्गत खेती के लागत को कम करते हुए कम पानी में बढ़ते तापक्रम नई तकनीकी को खोजने का प्रयास जारी है.
इस योजना के अंतर्गत बड़े पैमाने पर जीरो टिलेज विधि से उन्नत प्रभेदों के गेहूं की बुआई दोनों गांवों में हुई है. उक्त परियोजना से जुड़ी किसानों को नयी जानकारी प्राप्त करने हेतु भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर,भागलपुर भेजा गया. किसानों के दल को खादीग्राम स्थित परिसर से डीडीएम नाबार्ड संजीव कुमार जिला उद्यान पदाधिकारी वेदप्रकाश एवं केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डा.सुधीर कुमार ने सामुहिक रूप से झंडी दिखा कर रवाना किया गया.
किसानों के दल को विश्वविद्यालय में शोध पर तकनीकी चर्चा में सहयोग करने हेतु केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डा.चंचल सिंह भी गये है. वहीं विश्वविद्याख्लय द्वारा किसान मेले में इस परियोजना के किसान अमरजीत सिंह को जीरो टिलेज तकनीक पर विशेष कार्य करने हेतु जमुई जिले से सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement