जमुई : समाजसेवी ई आईपी गुप्ता को जमुई जिले से बाहर सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया व कटिहार में सम्मानित किये जाने पर जिले के लोगों में हर्ष व्याप्त है. लोग बताते हैं कि समाजसेवी श्री गुप्ता के सामजिक भावना से प्रेरित हो कर ही दूसरे जमुई जिले के लोग भी उन्हें सम्मानित करने काम किया है. यह सम्मान तथा लोगों के असीम स्नेह और प्यार का ही प्रतिफल है.
इस बाबत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए समाजसेवी श्री गुप्ता बताते हैं कि जमुई की धरती के लोगों के असीम स्नेह और प्यार के प्रतिफल के कारण ही मैं दिन व दिन ऊंचाईयों को छूता जा रहा हूं. आगे अपने सम्बोधन में उन्होंने उपर्युक्त सातों जिला के भौगोलिक,शैक्षणिक,स्वास्थ्य, समाजिक तथा डेवलपमेंट इंडीकेटर्स पर विस्तृत रुप से चर्चा करते हुए कहा कि मुझे पता है कि यहां के नौजवान रोजगार की तलाश में दूसरे शहर और राज्य में जाते है.
उन्होनें बताया कि युवाओं की पलायन दर लगभग 15 प्रतिशत है. युवा अपने जिंदगी का बहुमूल्य क्षण दूसरे प्रदेशों में खर्च कर जब ये नौजवान बुढ़ापे में अपने घर लौटते हैं, तो इनके हाथ में कुछ भी नहीं रहता है और ये बिल्कुल खाली रहते है. जो चिंतनीय है. समाजसेवी श्री गुप्ता ने मौके पर अपने सम्बोधन में प्रदेश के कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पान तांती समाज के लोगों को अनुसूचित जाति में शामिल किया है. इसके लिए वे कोटि-कोटि धन्यवाद के पात्र है.
उन्होनें समाज के लोगों से सरकार द्वारा दिये गये आरक्षण का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम का कतई भी दुरूपयोग नहीं करे.इस दौरान श्री गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जाति के उत्थान के लिए अच्छे सामाजिक वातावरण,शिक्षा,अच्छे संस्कार व समाज के प्रति अच्छा चिंतन करे. इस दौरान उन्होनें समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के पटना में गर्ल्स और ब्याज होस्टल की सुविधा उपलब्ध कराने के बारे में भी जानकारी दिया.