35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के लिए रेलवे ने चलायी दो जोड़ी ट्रेनें

झाझा : होली त्यौहार को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने त्योहार स्पेशल दो जोड़ी ट्रेन चलायी है. इस बाबत स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने बताया कि एक जोड़ी ट्रेन भुवनेवश्वर-पटना 18349/18350 तथा टाटा-दरभंगा 18117/18118 से चलायी गयी है. भुवनेश्वर से 18 एवं 25 मार्च को शाम को 3:30 बजे खुलेगी जो झाझा सुबह के 6:30 […]

झाझा : होली त्यौहार को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने त्योहार स्पेशल दो जोड़ी ट्रेन चलायी है. इस बाबत स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने बताया कि एक जोड़ी ट्रेन भुवनेवश्वर-पटना 18349/18350 तथा टाटा-दरभंगा 18117/18118 से चलायी गयी है.
भुवनेश्वर से 18 एवं 25 मार्च को शाम को 3:30 बजे खुलेगी जो झाझा सुबह के 6:30 बजे पहुंच कर 6:35 बजे खुलेगी़ जबकि पटना से 19 एवं 26 मार्च को दिन के 2:00 बजे खुलेगी जो झाझा शाम के 5:35 बजे पहुंचकर 5:40 बजे खुलेगी. वहीं टाटा-दरभंगा ट्रेन टाटा से 22 मार्च को 10:50 बजे खुलेगी जो झाझा सुबह के 8:15 बजे पहुंचेगी. जबकि दरभंगा से 23 मार्च को 4:00 बजेसुबह खुलेगी जो झाझा 10:45 बजे पहुंचेगी ़प्रबंधक ने बताया के इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
मेगा ब्लॉग के चलते अप लाइन तीन घंटे रही बाधित
झाझा. आसनसोल रेल मंडल के सिमुलतला-झाझा रेलवे लाइन पर सुधार संबंधी कार्य होने के कारण करीब तीन घंटा तक अप लाइन पर ट्रेनों का यातायात बाधित रहा. झाझा स्टेशन प्रबंधक एस सोरेन ने बताया कि मेगा ब्लाक रहने के कारण रविवार को सुबह 10:05 बजे से दोपहर12:45 बजे तक अप लाइन में रेल परिचालन बाधित रहा है
मेगा ब्लाक रहने के कारण ही 63565 अप सवारी गाड़ी को भी रद्द करना पड़ा. इससे इस रूट के यात्रियों को परेशानी हुई. बताया की डाउन लाइन पर मेगा ब्लाग का कोई असर नहीं दिखा था. इस लाइन पर सभी गाड़ी नियमित से आवागमन कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें