सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के लालीलेबार पंचायत अंतर्गत मकरकेन गांव में 35 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को सूनसान जगह पर फेंक दिया गया. गंडा पहाड़ी व बेलाटांड गांव के बीच सुनसान जगह से गुरुवार शाम युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था. उसकी पहचान बिनोद ठाकुर यूपी के वाराणसी थाना क्षेत्र के गाजीपुर का रहने वाला था.
सास-ससुर ने मिल कर किया प्रहार : बिनोद मकरकेन गांव स्थित अपने ससुराल आया हुआ था़ थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने बताया कि छानबीन में यह बात सामने आयी कि बिनोद की हत्या उसके ससुराल वालों ने ही किया है़ उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात्रि पत्नी की विदाई को लेकर हुए आपसी झड़प के बाद बिनोद की पत्नी रीता देवी, सास बरखी देवी व ससुर मथुरा ठाकुर ने मिलकर बिनोद पर घातक प्रहार किया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी़ हत्यारों ने मृतक के चेहरे पर प्रहार कर उसकी पहचान छुपाने का प्रयास किया. सागर मांझी नामक एक ग्रामीण की मदद से बिनोद के शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया.
पति की आदतों से परेशान थी रीता : थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस शुक्रवार को छापेमारी कर मृतक की सास बरखी देवी व शव को फेंकने वाले ग्रामीण सागर मांझी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है़ पुलिस काे शुरुआती जांच में कई बातें पता चली है़ दरअसल बिनोद शराब के नशे
में अक्सर अपनी पत्नी को गली गलौज कर उसे प्रताड़ित किया करता था. जिससे न सिर्फ उसकी पत्नी बल्कि ससुराल वाले भी खफा रहते थे़ उसकी पत्नी रीता देवी कुछ दिनों से अपने मायके मकरकेन में रह रही थी़ बिनोद अपनी पत्नी को विदा कराकर ले जाना चाहता था़ उसके नशे की लत व प्रताड़ना को लेकर ससुराल वालों ने रीता को विदा करने से मना कर दिया जिससे बिनोद का ससुरालवालों से झड़प हो गयी. सूत्र की माने तो बिनोद लड़कियों को झांसा देकर शादी कर लिया करता था़ एक दशक पूर्व उसने इसी प्रकार एक दो अन्य शादियां भी की थी.
रीता अपने पति की आदतों से परेशान थी़ मकरकेन पहुंचने के बाद भी बिनोद का रवैया बदला नही था़ मंगलवार की रात्रि नशे में गाली गलौज करना व झड़प करना बिनोद को महंगा पड़ा़ इधर हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मृतक की पत्नी व ससुर की तलाश में जुट गयी है़