28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धा . यज्ञ की सफलता को ले विधायक ने किया भूमि पूजन

27 से होगा गायत्री महायज्ञ अलीगंज : प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी मैदान में आगामी 27 फरवरी से एक मार्च तक होने वाले तीन दिवसीय श्रीमद प्रज्ञा पुराण कथा व संस्कार महोत्सव सह 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर बुधवार को गायत्री तीर्थ शंतिकुंज हरिद्वार के तत्वधान में विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी के द्वारा […]

27 से होगा गायत्री महायज्ञ

अलीगंज : प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी मैदान में आगामी 27 फरवरी से एक मार्च तक होने वाले तीन दिवसीय श्रीमद प्रज्ञा पुराण कथा व संस्कार महोत्सव सह 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर बुधवार को गायत्री तीर्थ शंतिकुंज हरिद्वार के तत्वधान में विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी के द्वारा भूमि पूजन व ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान गायत्री तीर्थ के विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चारण किया जा रहा था.
मौके पर विधायक श्री चौधरी ने कहा कि यज्ञ के होने से वातावरण में शुद्धि व शांति का संचरण होता है. हमारे त्रृषि मुनियों द्वारा भी आम-अवाम में सुख-शांति को लेकर समय-समय धार्मिक अनुष्ठान किया जाता रहता था. यज्ञ के होने से आपसी सद्भाव में भी वृद्धि होती है. हमें धार्मिक कार्यों में सहयोग करने की आवश्यकता है. इस दौरान विधायक श्री चौधरी ने यज्ञ की सफलता को लेकर भगवान से प्रार्थना भी किया़ मौके पर गायत्री परिवार के सदस्यो के द्वारा विधायक को चादर दे कर सम्मानित किया गया.
इस दौरान पैक्स अध्यक्ष श्रीलाल प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद, राम विलास प्रसाद, जयराम सिंह, लखन प्रसाद, वेद प्रसाद, शशि भूषण प्रसाद समेत अन्य धर्मप्रेमी व गायत्री परिवार के लोग मौजूद थे.
आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा में डुबकी लगा रहे हैं लोग
सोनो. मुख्यालय स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के समीप गुरुवार से शुरू हुए दो दिवसीय रामाश्रय सत्संग में भक्तगण आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा में डुबकी लगा रहे है़ं जानकारी के अनुसार सोनो रामाश्रय सत्संग परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के अलावे अन्य जगहों से भी बड़ी संख्या में सत्संग प्रेमी लोगों ने भाग लिया है़ आचार्य ताराकांत झा व आचार्य विश्व विनायक द्वारा भक्तों के बीच प्रवचन किया जा रहा है़
गुरुवार को शुरू हुए सत्संग में भजन कीर्तन के अलावे संध्या को प्रवचन किया गया़ इस बाबत सत्संग के आयोजकों ने बताया कि शुक्रवार को सुबह व शाम दोनों वक्त सत्संग व आध्यात्मिक प्रवचन होगा़ आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय सत्संगी अपना बेहतर योगदान देते नजर आये़ इस कार्यक्रम में सत्संग के सदस्यों के अलावे बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण भी आध्यात्मिक प्रवचन को श्रवण करने पहुंच रहे हैं. बाहर के सत्संगियों के लिए ठहरने की भी व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें