35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई : गोलीबारी में बाल बाल बचीं जिप सदस्य

चकाई : चकाई-गिरीडीह मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह अजय डैम के पास अपराधियों द्वारा किये गये गोलीबारी में झारखंड के गिरिडीह जिला के देवरी प्रखंड की जिला पार्षद सदस्य मीरा तिवारी बाल-बाल बच गयी. घटना के बाद चकाई थाना पहुंची श्रीमती तिवारी ने बताया कि वह अपने बेटा चंकी कुमार के साथ बोलेरो से देवघर […]

चकाई : चकाई-गिरीडीह मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह अजय डैम के पास अपराधियों द्वारा किये गये गोलीबारी में झारखंड के गिरिडीह जिला के देवरी प्रखंड की जिला पार्षद सदस्य मीरा तिवारी बाल-बाल बच गयी. घटना के बाद चकाई थाना पहुंची श्रीमती तिवारी ने बताया कि वह अपने बेटा चंकी कुमार के साथ बोलेरो से देवघर में आयोजित मुंडन संस्कार में भाग लेने जा रही थी़ं इसी दौरान रमथाडीह निवासी भरत राम के घर के पास कुछ देर के लिए रुकीं.

वहां से नौ बजे के आसपास चलने के बाद चकाई थाना क्षेत्र के अजय डैम के पास वाहन के पहुंचते ही वहां पूर्व से घात लगाये बैठे हथियार आदि से लैस अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें वह बाल-बाल बच गयीं.

2010 में भी माओवादियों ने किया था हमला : उन्होंने बताया कि पुलिस वरदी में रहने से वे लोग माओवादी संगठन के सदस्य प्रतीत हो रहे थे. आक्रोशित लोगों को आते देख चालक किसी तरह से वाहन को लेकर थाना पहुंचा. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़िता जिप सदस्य द्वारा घटना की सूचना पाते ही त्वरित कार्रवाई करते पुलिस वहां गयी थी.
जमुई : गोलीबारी में…
लेकिन कुछ नहीं मिला है. इसके बाद चकाई पुलिस अपने अभिरक्षा में जिप सदस्य श्रीमति तिवारी व उनके परिजन को देवघर पहुंचा दिया गया. जिप सदस्य ने बताया कि वर्ष 2010 में भी माओवादियों ने उनके चतरो स्थित घर पर हमला किया था. इसमें वह और उनके परिवार के लोग बाल-बाल बचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें