जमुई : आगामी 21 फरवरी को समाजवादी नेता श्रीकृष्ण सिंह के होने वाले 98 वें जयंती समारोह को लेकर तैयारी समिति के सदस्यों के द्वारा रविवार को कचहरी चौक से थाना चौक, जेल मोड़, जमुई अस्पताल से होते हुए जय हिंद धर्मशाला तक सफाई अभियान चलाया गया. पूर्व विधायक अजय प्रताप ने बताया कि इस सप्ताह के तहत ही 15 फरवरी को सिकंदरा प्रखंड के महादेव सिमरिया में भी सफाई अभियान चलाया जायेगा.
जिसमें पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह व अन्य गण मान्य लोग भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को लक्ष्मीपुर के गुडि़या गांव व खैरा प्रखंड के खैरा हाई स्कूल मोड़ से थाना तक, 18 फरवरी को खैरा प्रखंड के मांगोबंदर बाजार व बरहट प्रखंड के लभेत गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. 19 फरवरी को झाझा, सोनो व चकाई प्रखंड में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान समाजसेवी अनिल कुमार, राजेश सिंह, अनिरूद्ध आजाद, भवानी सिंह, जवाहर मांझी, पवन सिंह रावत, भरत राम, उदय राम, मो.गुफरान, बबनजीत सिंह, मनोज कुमार, अरविंद कुमार सिंह, मुरारी सिंह, सुनीता देवी, महेंद्र सिंह, मौलेश्वरी सिंह, नारायण सिंह, मो.जरीफ, मो.असलम, कृष्ण कुमार सिंह, सुधीर प्रसाद वर्मा मौजूद थे.