जमुई : स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को बिहार बाल आवाज मंच और समग्र सेवा के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय शिक्षा समिति सशक्तिकरण सेमिनार का आयोजन प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी डा.महेंद्र नारायण झा की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र नारायण झा,बिहार बाल आवाज मंच की प्रांतीय समन्वयक राजीव रंजन,मुसाफिर दास,सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन,कुमुद व सरिता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
बिहार बाल आवाज मंच के प्रांतीय समन्वयक राजीव रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी 17 फरवरी तक मंच की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य है प्राथमिक शिक्षा व पोषण के प्रति समुदाय को जागरूक करके बाल अधिकार को सुनिश्चित करना.
प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र झा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा समिति के सदस्य सभी भेदभाव से उपर उठ कर विद्यालय के विकास व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में सहयोग प्रसाद करें. उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें विद्यालय अवश्य भेजे. नि:स्वार्थ भाव से बच्चों के अधिकार को सुनिश्चित करने में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को सशक्त होकर काम करना चाहिए. इस अवसर पर शशिभूषण कुमार ,बालेश्वर कुमार,बिंदु कुमारी आदि मौजूद थी.