झाझा : नगर पंचायत द्वारा नगर क्षेत्र के वासंती दुर्गा स्थान के समीप चिल्ड्रन पार्क के निर्माण होने से झाझा वासियों में काफी हर्ष है. उक्त पार्क के निर्माण में डेढ़ करोड़ से ऊपर की लागत का अनुमान है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि शाहरवाशियों के […]
झाझा : नगर पंचायत द्वारा नगर क्षेत्र के वासंती दुर्गा स्थान के समीप चिल्ड्रन पार्क के निर्माण होने से झाझा वासियों में काफी हर्ष है. उक्त पार्क के निर्माण में डेढ़ करोड़ से ऊपर की लागत का अनुमान है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि शाहरवाशियों के लिए यह सुखद अनुभूति है.
खासकर बाल वर्ग एवम् किशोर वर्ग चिल्ड्रन पार्क निर्माण को लेकर खास उत्साहित है. पार्क को अत्याधुनिक तरीके से सजाया जाएगा. ताकि सुन्दर दिखने के साथ -साथ अत्याधुनिक भी दिखे . इसे मनोरम बनाने के लिए वाटर फॉल ,बच्चों का झूला, विभिन्न श्रेणी के जंतु के आकर का बच्चों का खिलौना के अलावा बेशकीमती फूल और रंग -बिरंगे पौधे भी लगाये जाएंगे.
इस बाबत नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन पासवान ,उपाध्यक्ष संजय यादव ,पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा ,वार्ड पार्षद पवन राम समेत कई लोगों ने बताया कि उस पार्क का नाम नगर पंचायत द्वारा पहले ही स्व शिवनंदन यादव रखा गया है. बताया झाझा वासियों के लिए घूमने व मनिंर्ग वॉक के अलावे बच्चों के घूमने का कोई उपयुक्त स्थल नहीं रहने की वजह से इस पार्क का निर्माण कराया जा रहा है.
यह पार्क झाझा वासियों के लिए सुखद अनुभूति होगी. सदस्यों ने बताया की पार्क में कार्य तेजी से कराया जा रहा है. ताकि शाहरवाशियों को जल्द से जल्द पार्क की सुविधा मुहैया करायी जा सके.