एलपीसी का समय पर नहीं होता निष्पादन
Advertisement
किसान विरोधी नीति का विरोध
एलपीसी का समय पर नहीं होता निष्पादन सदस्यों ने सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा चकाई : किसानों की समस्या सह सात सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा की प्रखंड कमेटी की ओर से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सामने धरना दिया गया़ इस दौरान अपने संबोधन में भाकपा माले के जिला सचिव […]
सदस्यों ने सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा
चकाई : किसानों की समस्या सह सात सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा की प्रखंड कमेटी की ओर से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सामने धरना दिया गया़ इस दौरान अपने संबोधन में भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड शंभू शरण सिंह ने कहा कि आज का यह आंदोलन किसानों की समस्याओं को लेकर किया गया है़ यहां की सरकार की किसान विरोधी नीति के कारण आज किसानों को आत्म हत्या करना पड़ रहा है़ किसान विरोधी सरकार की भाकपा माले निंदा करती है.
मौके पर मौजूद अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव कामरेड मनोज पांडेय ने कहा कि गत 31 दिसंम्बर 2014 को किसानों की ऋण वितरण में हो रही परेशानी के कारण सरौन ग्रामीण बैंक का घेराव किया था़ पुन: इस वित्तीय वर्ष में किसानों से लिए गये आवेदन तथा एलपीसी का निष्पादन समय पर नहीं किया गया तो किसान महासभा द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा़ मौके पर उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने बातों को रख कर सरकार को सचेत किया.
इसके उपरांत अखिल भारतीय किसान महासभा के सदस्यों ने अपनी सात सूत्री मांगों का एक ज्ञापन बीडीओ राजीव रंजन को सौंपा गया. सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि सात सूत्री मांगों के तहत प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाकर गव्य विकास बोर्ड द्वारा किसानों से लिये गये आवेदन का निष्पादन 15 दिनों के अंदर बैंकों से कराने, गाय भैंस खरीदने वाले इच्छुक किसानों को बैंकों से ऋण देने,वर्ष 2014-15 में केसीसी हेतु लंबित एलपीसी का निष्पादन जल्द करने,
इच्छुक किसानों को केसीसी ऋण देने, लधु उद्यमियों को बैंक से ऋण देने, किसानों के ऋण को माफ करने तथा प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर किसानों को कृषी हेतु साधन उपलब्ध कराने की मांग किया गया है. मौके पर कामरेड मनोज पांडेय, शिवन राय, कल्लू मरांडी, फुलदेव यादव, केदार यादव, सहदेव साह, राधे साह, सिकंदर वर्मा, फुचन टुडु, सुनील पांडेय, बच्चू शर्मा, टीपन बेसरा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement