जमुई : 26 जनवरी 2016 को होने वाले 67 वें गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भव्य तैयारी की गयी है. स्टेडियम में अतिथियों के बैठने के लिए व्यापक प्रबंध किया गया है और कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वाले दर्शकों के भी बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी है. उक्त बातों की जानकारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी सुभाष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी.
इसके पश्चात श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री मो खुर्शीद उर्फ फिरोज आलम, जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर व एसपी जयंतकांत द्वारा परेड का निरीक्षण किया जायेगा. तत्पश्चात झंडोतोलन कर परेड की सलामी ली जायेगी. इसके बाद विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी निकाली जायेगी और स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों को सम्मानित भी किया जायेगा. इसके पश्चात दोपहर 2 बजे स्टेडियम में क्रिकेट मैच तथा संध्या 5 बजे अशोक नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.