27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध . मुखबिरी करने के आरोप में नक्सलियों ने की सरपंच की हत्या, दूसरे दिन पहुंची पुलिस

दिनेश का धड़ बरामद, सिर का पता नहीं जमुई/ खैरा : नक्सलियों ने शुक्रवार की संध्या हथियार से लैस पूर्व सरपंच दिनेश तांती को हरनी के बगल गांव स्थित ताराटांड़ गांव से अगवा कर जंगल की ओर ले जाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने शनिवार अहले सुबह घटनास्थल पर पहुंच कर खैरा थाना क्षेत्र […]

दिनेश का धड़ बरामद, सिर का पता नहीं

जमुई/ खैरा : नक्सलियों ने शुक्रवार की संध्या हथियार से लैस पूर्व सरपंच दिनेश तांती को हरनी के बगल गांव स्थित ताराटांड़ गांव से अगवा कर जंगल की ओर ले जाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने शनिवार अहले सुबह घटनास्थल पर पहुंच कर खैरा थाना क्षेत्र के ही हरनी निवासी पूर्व सरपंच दिनेश तांती के शव को कब्जे में लिया.
बताते चलें कि नक्सलियों ने दिनेश को हरनी के बगल गांव स्थित ताराटांड़ गांव से अगवा कर जंगल की ओर ले गया था और देर रात्रि गला काट कर हत्या कर दिया. जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने दिनेश पर पुलिस मुखबीरी करने के आरोप में हत्या की है. पुलिस द्वारा काफी खोजबीन किये जाने के उपरांत मृतक दिनेश का शव ताराटाड़ गांव से दक्षिण दिशा में जंगल किनारे उसका धड़ मिला है. जबकि समाचार लिखे जाने तक मृतक का सिर नहीं मिल सका है.
पुलिस इसके अलावे घटना स्थल से एक मोटरसाइकिल, एक पुलिस कैप, एक जोड़ा चप्पल, एक कलम व नक्सली परचा भी बरामद किया है. जिसमें लाल रंग की स्याही से लिखा हैं कि संगठन के खिलाफ पुलिस मुखबीरी करने वाले का यही अंजाम होगा.
गांव में पसरा था सन्नटा
नक्सलियों द्वारा किये गये दिनेश की हत्या को जान कर ग्रामीण स्तब्ध थे.घटना को लेकर कोई भी ग्रामीण कुछ बोलने को तैयार नहीं थे.
ग्रामीण के मुंह से बरबस एक ही बात निकल रहा था कि मृतक के अलावा उसके घर में कोई कमाऊ व्यक्ति नहीं था. अब इसके परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
नक्सलियों की खोज में छापेमारी
घटना के बाद पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण को भेज दिया है. नक्सलियों के खोज में स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ 215 बटालियन के जवानों द्वारा दक्षिणी क्षेत्र स्थित जंगल सहित संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी किया जा रहा. नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा. लेकिन देर शाम तक पुलिस को कुछ सफलता नहीं मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें