35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सशक्तीकरण को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

सिकंदरा : प्रखंड क्षेत्र के महादेव सिमरिया में बुधवार को महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य के तहत बजरंग मित्र मंडल द्वारा खेलकूद कार्यक्रम व सहभोज का आयोजन किया गया. बजरंग मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग्रामीण परिवेश की सैकड़ों महिलाओं ने स्वाभाविक संकोच का परित्याग करते हुए बड़े उत्साह के […]

सिकंदरा : प्रखंड क्षेत्र के महादेव सिमरिया में बुधवार को महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य के तहत बजरंग मित्र मंडल द्वारा खेलकूद कार्यक्रम व सहभोज का आयोजन किया गया. बजरंग मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग्रामीण परिवेश की सैकड़ों महिलाओं ने स्वाभाविक संकोच का परित्याग करते हुए बड़े उत्साह के साथ भाग लिया.

कार्यक्रम का उद्घाटन बजरंग मित्र मंडल की संयोजिका सरिता रानी व संरक्षक अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर महिलाओं की पैदल चाल, कुर्सी दौड़ समेत कई अन्य खेलों का आयोजन किया गया. इस मौके पर झारखंड में पुलिस निरीक्षक के पद पर कार्यरत बजरंग मित्र मंडल के संरक्षक महादेव सिमरिया निवासी अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में काफी गरीबी होने के बावजूद प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है.

जरूरत है तो बस छिपी हुई गुमनाम प्रतिभा को तरास कर निखारने की. इसके लिए बजरंग मित्र मंडल के द्वारा समय-समय पर प्रतिभा निखार समेत अन्य रचनात्मक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं. कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत वृहत पैमाने पर सहभोज का आयोजन किया गया. इसमें गरीब व कमजोर तबके की लगभग सात सौ महिलाओं को भोजन कराया गया. मौके पर प्रो अनिल प्रताप, विवेकानंद, सीताराम सिंह, संजय सिंह, सुबोध सिंह, माधव राव, चंदन तिवारी, गुंजन तिवारी, मुकेश सिंह, ज्वाला जी, शारदा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें