28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शकुनतला देवी मेमोरियल अस्पताल भवन का भूमिपूजन

जमुई : किसी भी शहर में सुसज्जित व संसाधनयुक्त अस्पताल को रहना वर्तमान समय की मांग है. भीड़भाड़ व तेज रफ्तार के कारण आये दिन रोज घटना घटित हो रहा है. ऐसे परिस्थिति में लोगों को इमरजेंसी में भी इलाज को लेकर बड़े शहर को जाना पड़ता है. जिससे लोगों को अत्यधिक खर्च व परेशानी […]

जमुई : किसी भी शहर में सुसज्जित व संसाधनयुक्त अस्पताल को रहना वर्तमान समय की मांग है. भीड़भाड़ व तेज रफ्तार के कारण आये दिन रोज घटना घटित हो रहा है. ऐसे परिस्थिति में लोगों को इमरजेंसी में भी इलाज को लेकर बड़े शहर को जाना पड़ता है. जिससे लोगों को अत्यधिक खर्च व परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इस क्षेत्र में संसाधनयुक्त अस्पताल के निर्माण से लोगों को राहत मिलेगा. उक्त बातें जिला के गादी कटौना स्थित शकुनतला देवी मेमोरियल अस्पताल के भूमिपूजन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा. उन्होंने अस्पताल के संस्थापक सह ब्लैक डायमंड ग्रुप के अध्यक्ष अनिल सिंह के प्रति साधुवाद दिया. साथ ही कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर काफी प्रयास किया जा रहा है.

इसका लाभ भी लोग उठा रहे हैं. लेकिन बदलते परिवेश व बढ़ते जनसंख्या के कारण लोगों को परेशानी होती है. उन्होंने क्षेत्र में संसाधन युक्त अस्पताल की उपयोगिता को सार्थक बताते हुए इस अस्पताल के संस्थापक श्री सिंह से क्षेत्र के गरीब व आवश्यकता वाले लोगों के इलाज के लिए सहयोगात्मक भावना रखने की भी बात कहा.

मौके पर उपस्थित प्रबुद्ध जनों में समाजसेवी भवानंद जी,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मो. इरफान,वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दुबे,रंजीत कुमार सिंह,नवल किशोर सिंह,पूर्व मुखिया उपेंद्र मंडल सहित अन्य वक्ताओं ने भी इसके संस्थापक के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस अस्पताल के निर्माण से क्षेत्र को लोगों को काफी सहुलियत होगी.

मौके पर अपना उदगार व्यक्त करते हुए ब्लैक डायमंड ग्रुप के अध्यक्ष सह शकुनतला देवी अस्पताल के संस्थापक अनिल सिंह ने कहा कि अपनी मां की प्रेरणा से वशीभूत होकर ही मैंने इस क्षेत्र में सौ शय्या की आधुनिक सुविधा से सम्पन्न होस्पीटल निर्माण कराने का निर्णय लिया है. अस्पताल के भवन निर्माण को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ करवा कर इस क्षेत्र के लोगों को आधुनिक इलाज की सुविधा प्रदान किया जायेगा.मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह,मो. शौकत अली, सकलदेव यादव, बीएड काॅलेज के प्राचार्य ध्रुव कुमार सिंह, अभिनव कुमार सिंह, गोपाल गौतम, सीबू सिंह सहित काफी संख्या में गण-मान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें