जमुई : पर्यावरण जागरूकता को लेकर साइकिल यात्रा एक विचार मंच की ओर से रविवार को स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से साइकिल यात्रा निकाली गयी. साइकिल यात्रा जमुई स्टेडियम से जमुई बाजार, महिसौड़ी चौक, केकेएम कॉलेज, स्टेशन रोड, सतगामा-खैरमा होते हुए पतनेश्वर पहाड़ तक पहुंची और पतनेश्वर पहाड़ पर पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत वृक्षारोपन किया गया. इस दौरान नुक्कड़ सभा का आयोजन कर आसपास के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया.
मौके पर विचार मंच के सदस्यों ने बताया कि बेगुसराय जिले में पिछड़े डेढ़ दशक से चल रहे इस अभियान से सीख लेते हुए यहां भी उसी तर्ज पर साइकिल यात्रा की शुरुआत की गयी है और हम सभी लोगों ने पर्यावरण प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए एक सार्थक पहल किया है. साइकिल चलाने से हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है.
इसलिए लोग अधिक से अधिक पेड़ लगाये ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित रह सके और छोटी-छोटी दूरी के कार्यों को साइकिल चला कर ही निबटाये. इस अवसर पर विवेक कुमार,मुकेश कुमार,अमित कुमार,रू पेश कुमार,अजय कुमार,रौशन कुमार,सुभाष कुमार,अनिकेत कुमार,रामनाथ कुमार,ध्रुव कुमार,चंदन कुमार आदि मौजूद थे.