सोनो : थाना क्षेत्र के कठावत गांव में मंगलवार को बकरी चरने को लेकर शुरु हुए वाद- विवाद व मारपीट में जयदेव रविदास नामक व्यक्ति जख्मी हो गया़ जिसका इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है़ पीडि़त जयदेव ने थाना में आवेदन देकर अपने पड़ोसी जागो रविदास, पिंटू रविदास, नगीना रविदास, चंदन रविदास पर उसके अलावे उसकी पत्नी व भाई के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है़
अपने आवेदन में जयदेव ने बताया कि बीते 12 दिसंबर को लगभग 3 बजे जागो रविदास की बकरी उसके खेत में लगे फसल को खा रही थी.जिसे देखकर मैं अपनी पत्नी शांति देवी को खेत से बकरी को भगाने को कहा. तभी जागो की भौजाई मेरी पत्नी से उलझ गयी़ इसी दौरान जागो रविदास भी चारो आरोपी के साथ लाठी डंडा व टांगी लैस हो कर आया और मारपीट करने लगा़ इसे देख मेरा भाई हमलोगों को बचाने आया तो उसके साथ भी इन लोगो ने मारपीट किया़
गांव के लोग हल्ला सुनकर जुट गए और हमें बचाया़ जयदेव ने आगे बताया कि इसे लेकर गांव के लोगो ने पंचायत के लिए कहा परंतु तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब पंचायत नहीं हुआ तब सोमवार को थाना में आवेदन दे रहा हूं. पुलिस ने बतायी कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है़