चंद्रमंडीह : शैक्षणिक अंचल चंद्रमंडीह अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक जय प्रकाश राम को गबन के आरोप में एक साल बाद थाना क्षेत्र के ही केवाल गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ पूर्व प्रधानाध्यापक जय प्रकाश राम एवं शिक्षा समिति सचिव जैबुल बीबी पर भवन निर्माण के लाखों रुपया गबन करने के मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सर्व शिक्षा अभियान जमुई के पत्रांक 1219 दिनांक 13/11/14 के आलोक में तत्कालीन बीईओ द्वारा छह दिसम्बर वर्ष चौदह को थाना कांड संख्या 79/14 दिनांक 06/12/14 के तहत मामला दर्ज किया गया
था़ एक साल आठ दिन बीत जाने के बाद पुलिस फरार अभियुक्त पूर्व प्रधानाध्यापक को शनिवार देर रात केवाल गांव से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.