जमुई : एसपी जयंतकांत की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक में एसपी जयंतकांत ने सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना में लंबित विभिन्न कांडों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने और विभिन्न कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया.
साथ ही जेल में बंद अपराधियों और नक्सलियों की रिहाई ना होने के लिए हर संभव कदम उठाने तथा अपने-अपने थाना क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. समय-समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया.
महिला व अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़े मामलों का निष्पादन भी प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एसडीपीओ नेसार अहमद शाह,डीएसपी मुख्यालय चंद्रशेखर कुमार सिंह,डीएसपी झाझा विनोद कुमार राउत,थानाध्यक्ष संजीव कुमार,उपेंद्र कुमार,दीपक कुमार,विजय कुमार यादवेंदु,देवानंद पासवान,अजित कुमार,विवेक भारती,संजय कुमार विश्वास,रामनाथ राय,नवनीश कुमार,गोपाल कुमार,प्रमोद कुमार,राजरंजनी कुमारी आदि मौजूद थे.