आरा : डीएम डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एसएफसी सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी डीसीएलआर सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर धान अधिप्राप्ति से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिये. पंचायत स्तर पर पैक्स तथा प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल द्वारा किसानों से धान की खरीद कर उसे चावल बनाकर एसएफसी को दिया जायेगा.
एसएफसी पैक्स तथा व्यापार मंडल से सीधे चावल (सीएमआर) प्राप्त करेंगी. एसएफसी किसानों से फिलहाल धान का क्रय नहीं करेंगी. किसानों ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन वसुधा केंद्र पर किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के समय किसान को भूमि संबंधी जमीन की मालगुजारी रसीद तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति लाना अनिर्वाय होगा. बाजार समिति आरा तथा शाहपुर में 250000 क्विंटल के भंडारन के लिए गेादाम तैयार है.
धान देने के 24 घंटे के अंदर किसान का भुगतान सुनिश्चित कराया जायेगा. जिला को एक लाख 11 हजार टन धान क्रय का लक्ष्य दिया गया है. बैठक में उप विकास आयुक्त इनायत खान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंडों सभी वरीय पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्त्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.