कोचाधामन(किशनगंज) : बीते शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस के मौके पर प्रखंड मुख्यालय में मृदा जांच सह मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया़ जिसमें कृषि वैज्ञानिक डॉ़ नीरज कुमार ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम फसल बुआई से पूर्व अपने खेत की मिट्टी का जांच करवा लेते हैं
तो हमें खाद पर हो रहे अनावश्यक खर्च से छुटकारा मिलती है साथ ही साथ अनियमित खाद के प्रयोग से मिट्टी में बढ़ने वाले क्षारीयता व अम्लीयता से भी निजात मिल जाती है़ जिससे मिट्टी के आवश्यक पोषक तत्व का भी बचाव होता है़ वहीं नहीं फसलों के अनुसार आवश्यक उर्वरक का ही उपयोग करना पड़ता है़
मौके पर मौजूद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि जो किसान बंधु किसी कारण वश प्रखंड में मृदा जांच नहीं करा पा रहे हों तो वे जिला मुख्यालय अंतर्गत खगड़ा में अवस्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मिट्टी जांच करा सकते हैं. मौके पर बीएओ तपेश्वर मांझी, कृषि समन्वयक मो मुमताज, मो अताउर रहमान, गोपाल दास, कपिलदेव सिंह, मो़ शमीम अहमद आदि कृषक मौजूद थे़