जमुई : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार की देखरेख में 230 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण शिविर लगा कर किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि पूरे जिले में लगभग 3000 किसानों से रबी और खरीफ फसल के समय मिट्टी का नमूना लिया जायेगा
और 10 हजार किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसानों के खेत से मिट्टी लेकर उसकी पीएच, विद्युत चालकता, जैविक कार्बन, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस तथा पोटाश की मात्रा की जांच की जाती है और मिट्टी में जो भी तत्व पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. किसानों को उस तत्व का प्रयोग अपने खेतों में नहीं करने की सलाह दी जाती है.
इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी हारूण रशीद, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रंजीत कुमार, प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, कृषि समन्वयक कौशल किशोर व सिम्मी सिन्हा, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मो. जमील अहमद, किसान सलाहकार रवि कुमार, सुधीर कुमार, मुकुल कुमार, विक्रम कुमार, कुमारी वंदना रानी, कुंदन कुमार मौर्य आदि मौजूद थे. झाझा प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण शिविर का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.
उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि खेतों की जुताई करने से पहले अपने-अपने खेतों की मिट्टी की जांच अवश्य करावें ताकि खेतों की खनिज लवण की जानकारी मिल सके एवं उस अनुसार खेतों मैं उर्वरा शक्ति डाल जा सके मृदा स्वस्थ की सार्थकता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजदेव रंजन ने बताया कि मिट्टी की जांच कर लेने से उसके रासायनिक तत्व मालूम हो जातें है़ बताया कि बुआई के पहले मृदा की जांच जरूर करवानी चहिये.
मिट्टी प्रखंड कार्यालय अथवा जिला कृषि कार्यालय मलयपुर में कृषक स्वयं भी जाकर जांच करा सकते है़ यह जांच बिल्कुल नि: शुल्क है़ मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मनोज कुमार रावत,पंचायत समिति सदस्य ललन कुमार समेत दर्जनों कृषक मौजूद थे़ लक्ष्मीपुर प्रतिनिधि के अनुसार
प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में शनिवार को अंतररष्ट्रीय मृदा दिवस का आयोजन प्रखंड कृषि पदाधिकारी नरेश प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर कृषि समन्वयक विवेकानंद सिंह,कुमार चंदन आदित्य,किसान सलाहकार कौशल किशोर,सुबोध कुमार,प्रदीप कुमार सिंह,रवि कुमार दास,चंद्रशेखर आजाद के अलावे दर्जनों किसान मौजूद थे. इस अवसर पर किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया.
साथ ही उन्हें खेतों की मिट्टी जांच हेतु प्रोत्साहित किया गया. इसके अलावे मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दर्शाएं गये उर्वरकों की मात्रा मानक के अनुसार ही करने का सलाह दिया गया.