जमुई : विद्युत विपत्र में सुधार को लेकर जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने चैंबर अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय कचहरी चौक के समीप धरना दिया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि विद्युत विपत्र भुगतान के तिथि से एक सप्ताह पूर्व विपत्र का वितरण सुनिश्चित किया जायेगा और विभाग के द्वारा बिना मीटर रिडिंग के उपभोक्ताओं को अनाप शनाप भेजे जाने वाले बिल में अविलंब सुधार किया जाय.
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के विपत्र के राशि में गड़बड़ी दूर कर वाजिब राशि लिया जाय और बिल जमा करने के लिए काउंटर की कमी को दूर किया जाय. सचिव शंकर साह ने कहा कि महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की जाय और खराब मीटर को अविलंब बदला जाय तथा विद्युत कटौती में भी रोक लगायी जाय. धरना स्थल पर विद्युत कार्यपालक अभियंता भानु प्रताप सिंह ने विभागीय कर्मियों के साथ पहुंच
कर विद्युत विपत्र में व्याप्त गड़बड़ी और विद्युत कटौती में एक सप्ताह के अंदर सुधार करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर मोहन प्रसाद राव, निरंजन सिंह, शुकदेव प्रसाद केशरी, डा. रामबली तांती, डीडी वर्मा, सचिन कुमार भगत, नितेश्वर आजाद, दिनेश केशरी, अंजन रजक, मदन कुमार सिंह, विजय कुमार सर्राफ, संजय कुमार हिमांशु मौजूद थे.