चकाई : प्रखंड क्षेत्र के किसान भवन में आयोजित रबी महोत्सव का उद्घाटन चकाई विधायक सावित्री देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया गया़ इस दौरान विधायक श्री मति देवी द्वारा किसानों के बीच मशरूम एवं खाद, श्रीविधि सरसों, धनियां, मिर्ची, जीरा, जिरवाईन आदि का बीज वितरित किया गया़ मौके पर विधायक ने किसानों को संबोधित […]
चकाई : प्रखंड क्षेत्र के किसान भवन में आयोजित रबी महोत्सव का उद्घाटन चकाई विधायक सावित्री देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया गया़ इस दौरान विधायक श्री मति देवी द्वारा किसानों के बीच मशरूम एवं खाद, श्रीविधि सरसों, धनियां, मिर्ची, जीरा, जिरवाईन आदि का बीज वितरित किया गया़
मौके पर विधायक ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आप सबों को जो बीज एवं खाद मुहैया किया जा रहा है. उससे आप अच्छे से खेती कर अधिक से अधिक फसल उपजा कर लाभांवित हो. साथ ही कहा कि अधिकारियों द्वारा खाद, बीज नहीं मुहैया कराया जाय, तो आप मुझे इसकी जानकारी दें.
मौके पर विधायक श्रीमती देवी ने अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कही कि लोगों की शिकायत है कि प्रमाणपत्र, एलपीसी बनाने तथा अन्य कार्यों हेतु आये लोगों को परेशान करते है. अब ऐसा नहीं चलेगा़
अधिकारियों को जनहित के कार्य में लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश विधायक ने दिया. साथ ही कही कि कार्य में लापरवाही बरतने पर आपके खिलाफ विभाग को लिखा जायेगा. मौके पर कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार रवि, कृषि तकनीकी प्रबंधक अनिल गौतम, रंजीत पासवान आदि ने किसानों को बीज मुहैया कराने के उपरांत बीज लगाने तथा उसे उत्तम ढंग से अधिक से अधिक मात्रा में उपजाने का प्रशिक्षण दिया.
इस दौरान किसानों को सब्सिडी दर पर गेहूं का बीज वितरण किया गया़ मौके पर चकाई बीडीओ राजीव रंजन, सीओ अक्षय वट तिवारी, विजय शंकर यादव, राजीव वर्मा, जानकी यादव, शंभु यादव, श्याम सुंदर राय, कारू पासवान प्रह्लाद रावत, दिनेश पासवान, शिवनारायण यादव, हिमांशु कुमार, विद्यानंद सहाय, विनोद कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे़