जमुई : मद्यपान निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के सभागार में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए डीइओ बीएन झा ने बताया कि मद्य निषेध दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इसमें सभी प्लस टू उच्च विद्यालय के वर्ग नवम व दशम के छात्र-छात्राओं के अलावे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिठलपुर के कुल 94 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि चित्रकला में प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार के सागर कुमार सिंह ने प्रथम, जनता उच्च विद्यालय सोनखार(अलीगंज) की ऋषिका राजकुमारी ने द्वितीय तथा राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय सोनो के राहुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वहीं निबंध प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर की दीपाली कुमारी ने प्रथम, प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के कुमार सौरभ सिंह ने द्वितीय तथा राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई की अंशु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को एक हजार रुपया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 750 रुपया तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 500 रुपया मूल्य की पुस्तक पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी.