35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीड़ी मजदूर यूनियन सदस्यों की बैठक

जमुई : बिहार स्टेट बीड़ी मजदूर यूनियन जमुई इकाई के सदस्यों की बैठक मलयपुर स्थित एक निजी भवन के प्रांगण में हुई. बैठक में बीड़ी गृह निर्माण स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के क्रियाकलापों की विस्तार से चर्चा की गयी और इसके तहत बीड़ी मजदूरों के कल्याण के लिए कार्य करने का निर्णय लिया गया. मौके […]

जमुई : बिहार स्टेट बीड़ी मजदूर यूनियन जमुई इकाई के सदस्यों की बैठक मलयपुर स्थित एक निजी भवन के प्रांगण में हुई. बैठक में बीड़ी गृह निर्माण स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के क्रियाकलापों की विस्तार से चर्चा की गयी और इसके तहत बीड़ी मजदूरों के कल्याण के लिए कार्य करने का निर्णय लिया गया.

मौके पर उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश महासचिव शिवशंकर सिंह ने कहा कि जमुई में शीघ्र ही बीड़ी श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच हेतु औषधालय की स्थापना की जायेगी और बीड़ी पत्ते के रख रखाव के लिए गोदाम का भी निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसकी स्वीकृति राज्य सरकार से प्राप्त हो चुकी है.

वर्क शेड गोदाम का निर्माण बहरम्बा, सिमुलतला, करमा, बोड़वा,गिद्धौर, लक्ष्मीपुर व बरहट में कराया जायेगा तथा श्रमिकों को पहचान पत्र एवं आवास की भी स्वीकृति दी जायेगी. श्री सिंह ने बताया कि ये सभी कल्याणकारी कार्य सहकारी समिति लिमिटेड के माध्यम से कराये जायेंगे और श्रमिकों के लिए 5 हजार से अधिक लंबित आवास की स्वीकृति मिल गयी है.

इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह,कुमारी सीमा,बड़की मुर्मू,दिवाकर प्रसाद सिंह,रतन पांडेय,बेबी खातून,नरेश यादव,कारु तुरी, शंभुशरण पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें