गिद्धौर : प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर गांव में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शिव मंदिर प्रागंण में पांडेय टोला निवासी समाज सेवी भूदेव पांडेय व आचार्य बिनोद पांडेय द्वारा सात दिवसीय रामधुन व तुलसी विवाह का आयोजन किया जायेगा.
धार्मिक अनुष्ठान को विधिवत संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के बनारस से आये विद्वान पंडित आचार्य शिवकुमार पांडेय व उनकी टीम द्वारा धार्मिक अनुष्ठान को संपादित कराया जा रहा है.
पंडित आचार्य शिवकुमार पांडेय ने अपने प्रवचन के दौरान अनुष्ठान में आये महिला एवं पुरुष भक्तजनों से कहा कि मनुष्य जीवन को सुखी, समृद्ध एवं सफल बनाने के लिये अथक श्रम करता है और इस प्रक्रिया में उसका औजार होता है
उसका चेतन-मन जो अपनी विचार व संकल्प शक्ति द्वारा त्वरित उपलब्धियों में विश्वास करता है. उन्होंने कहा कि चेतन-मन और बुद्धि के प्रयास से जहां एक सीमा तक ही अभिष्ठ कार्य को सिद्ध करने में सफल हो पाते हैं. वहीं अवचेतन मन की बात दूसरी है.यह समस्त शक्ति का आधार है. इसके अंदर अदभूत उत्पादक शक्ति भरी हुई है.
जिसके द्वारा कुछ भी कार्य असंभव नहीं है. मौके पर राम धुन व तुलसी विवाह अनुष्ठान में प्रमोद पांडेय, सतेंद्र पांडेय, पवन पांडेय, नयन पांडेय, कजरा मुखिया श्याम सुंदर पांडेय, समाज सेवी राजेश सिंह,अशोक तिवारी सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिला श्रद्धालु उपस्थित थे.