35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार 19 वारंटी गिरफ्तार

सोनो : िजला के कई थाना क्षेत्रों में बीते रात्रि समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी कर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 19 वारंटियों को गिरफ्तार किया है. वहीं सोनो पुलिस ने छापेमारी में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया़ न्यायालय के निर्देश पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआइ […]

सोनो : िजला के कई थाना क्षेत्रों में बीते रात्रि समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी कर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 19 वारंटियों को गिरफ्तार किया है. वहीं सोनो पुलिस ने छापेमारी में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया़ न्यायालय के निर्देश पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआइ राम विलास प्रसाद व एएसआई हरि किशुन सिंह की टीम ने वारंटियों के खिलाफ बीती रात छापेमारी अभियान चलाया.

जिसमे गंदर पंचायत के मोहगाय गांव से बालेश्वर राम का पुत्र गुलटेन राम व अजय राम को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया़ दोनों पर वर्ष 2009 में मारपीट का आरोप था़ बलथर पंचायत के कटियारी गांव से नागेश्वर यादव का पुत्र जागेश्वर यादव के अलावे खुर्दमहपुर गांव निवासी नुनेश्वर यादव के पुत्र शंकर यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया़ इन दोनों पर क्रमश: 2007 व 2013 में मारपीट करने का आरोप था़ थानाध्यक्ष ने चारों गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार को चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़ सिमुलतला से प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों से मंगलवार की सुबह वर्षों से फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है.

थानाध्यक्ष नवनीश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के सलैया निवासी नूर मोहम्मद अंसारी एवं नागवे निवासी राजेश यादव और सोनू यादव न्यायालय का वारंटी अभियुक्त था. जिसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

दोनों को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया है. खैरा से प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय थाना की पुलिस ने मंगलवार को समकालीन अभियान के तहत दो फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बाबत थाना प्रभारी रामनाथ राय ने बताया कि गिरफ्तार दरिमा गांव निवासी रामोतार यादव एवं दयाडीह गांव निवासी स्वारर्थ यादव है. इन दोंनो पर मारपीट एवं हत्या का मामला दर्ज है.

झाझा से प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस ने विभिन्न कांडो के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रेतर करवाई के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी जमुई भेज दिया़ गिरफ्तारी के बाबत पुलिस निरिक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि फरार चल रहे बलिया डीह के धर्मेन्द्र यादव, खेरन का नवल यादव एवं देवा यादव को पुलिस कप्तान जयंकांत के निर्देश पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है़
लक्ष्मीपुर से प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के निर्देश पर थाना क्षेत्र में चलाये गये समकालीन अभियान में कुल आठ वारंटी को थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपूर्द किया. गिरफ्तार वारंटी में ककनचौर गांव के नुनचंद मंडल, अशोक मंडल, छोटेलाल मंडल, जयकिशोर मंडल, सच्चिदानंद मंडल, मसुदन यादव, हदहदिया गांव के विनोद पंडित तथा भूवनेश्वर पंडित शामिल है.
समकालीन अभियान में थानाध्यक्ष देवानंद पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार ठाकुर, विनोद झा, सहायक अवर निरीक्षक गोविंद सिंह, जयजय राम, कन्हैया शुक्ला तथा परूशराम सिंह के साथ सैप एवं बीएमपी के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें