सोनो : ढोंढरी पंचायत के तेतरिया गांव में मंगलवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया़ मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाएं व कन्याओं ने भाग लिया़ इसे लेकर सुबह से ही तेतरिया गांव का माहौल भक्तिमय था़
पूजा समिति के अध्यक्ष महेश मंडल व सचिव उमेश यादव, नंदू मंडल, इंदु मंडल, ललन यादव, रामदेव मंडल सहित तमाम सदस्य तैयारियों में व्यस्त थे़ मंगलवार को कलश यात्रा के बाद बुधवार को विद्वान पंडितों द्वारा लक्ष्मी नारायण भगवान का प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन के तहत किया जायेगा़
दो दिवसीय इस आध्यात्मिक आयोजन के पहले दिन मंगलवार को गाजे बाजे के साथ तेतरिया से निकला कलश यात्रा 6-7 किलोमीटर की यात्रा तय कर बरनार नदी के राजपुर डुमरी घाट पर पहुंची. जहां पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद वरुण देवता सहित अन्य देवताओं को आह्वान कर नदी के पवित्र जल को कलश में भरने के उपरांत सभी वापस गांव लौट आये़ इस यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे़ प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकला भव्य कलश यात्रा तेतरिया गांव में बुधवार को लक्ष्मी नारायण भगवान की होगी प्राण प्रतिष्ठा.