जमुई : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नवगठित महागठबंधन सरकार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी को शिक्षा सह आइटी मंत्री बनाये जाने पर चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शशिभूषण प्रसाद सिंह ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि डाॅ अशोक चौधरी के मंत्री बनने से बिहार का पौराणिक शैक्षणिक गौरव फिर से लौटेगा और जमुई जैसे पिछड़े जिले में भी शिक्षा की लौ काफी तीव्र गति से जलेगी. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी सन 2009 में जमुई लोकसभा क्षेत्र से सांसद का चुनाव भी लड़ चुके है.
इसलिए जमुई और यहां के लोगों से उन्हें विशेष लगाव है. श्री सिंह ने शिक्षा मंत्री से जमुई स्थित केकेएम कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ कराने और महिला कॉलेज की भी स्थापना करने की मांग की है. साथ ही तकनीकी स्तर पर बेहतर शिक्षा के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज भी खोलने की मांग की है. ताकि यहां के छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की शिक्षा हासिल करने के लिए दूसरी जगह ना जाना पड़े.