चंद्रमंडीह : प्रखंड क्षेत्र के रामचंद्रडीह पंचायत के पाटजोरी रेहड़ी निवासी पंडित अधीर त्रिवेदी में डेंगू बीमारी के लक्षण पाये जाने के बाद स्थानीय चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल रांची रेफर कर दिया है़
पीडि़त के पुत्र राहुल त्रिवेदी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर पूजा पाठ कराने के लिए हमारे पिताजी सूरत गये हुए थे़ जहां बुखार की शिकायत होने पर चिकित्सक के परामर्श के जांच आदि कराया. जिसमें प्लेटलेटस की सामान्य मात्रा 150 के बजाय 89 प्रतिशत ही पाया गया था.
दवा आदि लेकर वे वापस घर (चकाई) लौट आए और हमलोगों को इसकी जानकारी दी़ हमलोगों ने तुरंत स्थानीय चिकित्सक से संपर्क किया. चिकित्सक के सलाह पर बेहतर ईलाज के लिए रिम्स अस्पताल रांची ले जा रहे हैं.