जमुई : जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर ने रविवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सिरचंद नवादा बहियार में धान के फसल कटाई का जायजा लिया. मौके पर डीएम श्री किशोर की उपस्थिति में दस फीट लंबाई और पांच फीट चौड़ाई में घेराबंदी कर धान के फसल की कटाई कर उसका माप किया गया.
इस बाबत जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार ने बताया कि उक्त क्षेत्रफल में कटनी के पश्चात कुल 33 किलो धान की फसल प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूरे जिले में धान की पैदावार काफी अच्छी हुई है और आशा से अधिक उपज भी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को अनुदान पर कृषि कार्य के लिए यंत्र-सयंत्र और खाद बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. किसान सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठा कर कम लागत में अधिक उपज हासिल करें.
मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी गणेश राम, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनित कुमार,अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कंचन कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी हारूण रसीद, बरहट प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रंजीत कुमार के अलावे केशव कुमार, रंजय कुमार, रवि कुमार, राजेश कुमार समेत दर्जनों कृषि सलाहकार मौजूद थे.