21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोक सभा का आयोजन

जमुई : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के समीप निर्माणाधीन चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में महासभा के पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित महासभा के सदस्यों ने उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख […]

जमुई : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के समीप निर्माणाधीन चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में महासभा के पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित महासभा के सदस्यों ने उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की.

महासभा के अध्यक्ष अविनाश कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. उनके ही अथक प्रयास से जमुई में चित्रगुप्त महाराज के मंदिर की स्थापना हो सकी. उन्होंने कहा कि जीवनपर्यंत उन्होंने ना केवल समाज के उत्थान हेतु कार्य किया .

बल्कि पेंशनर समाज व सिनियर सिटिजन एसोसिएशन में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभायी. वे एक अधिवक्ता के रूप में भी हमेशा गरीबों के प्रति सहानुभूति रखते हुए उन्हें न्याय दिलाने का भरसक प्रयास करते थे.

इस अवसर पर महासचिव डा. मनोज कुमार सिन्हा,मंतोष प्रसाद सिन्हा,विजय किशोर सिन्हा,राजीव कुमार सिन्हा,अरविंद कुमार सिन्हा,विपिन कुमार सिन्हा,कुमार शशिशेखर सिन्हा,रंजीत कुमार,संजय प्रसाद,उमाशंकर प्रसाद,राकेश कुमार रंजन,पवन कुमार सिन्हा,नीरज कुमार,पुरूषोत्तम प्रकाश नारायण,चंद्रशेखर सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें