23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व कर्मचारी की मनमानी को लेकर दिया आवेदन

चकाई : चकाई अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी की मनमानी कार्यकलाप से परेशान क्षेत्र के लोगों अंचलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है. प्रखंड क्षेत्र के लोग बताते हैं कि वषों से इस अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार द्वारा घालमेल कर रसीद काटने तथा मनमाफि क कार्य के कारण दर्जनों परिवार […]

चकाई : चकाई अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी की मनमानी कार्यकलाप से परेशान क्षेत्र के लोगों अंचलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है. प्रखंड क्षेत्र के लोग बताते हैं कि वषों से इस अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार द्वारा घालमेल कर रसीद काटने तथा मनमाफि क कार्य के कारण दर्जनों परिवार की शांति भंग हो कर रह गया है.

राजस्व कर्मचारी के कार्यकलाप से परेशान थाना क्षेत्र के कियाजोरी निवासी हुकूम राय पेसर चामुलाल राय ने बताया कि वर्ष 1917 ई. में बुढ़ा राय पेसर त्रिभुवन राय से खाता नम्बर 85, खसरा 452, रकवा 24 डिसमिल,खासरा 453, रकवा 4 डिसमिल एवं खसरा 454 रकवा एक डिसमिल कुल 29 डिसमिल जमीन की खरीददारी की गई थी़

जमींदारी प्रथा खत्म होने के बाद जब जमींदार द्वारा रिटर्न भेजा गया उसमें उपरोक्त जमीन को अपने पुत्र जयनारायण राय की पुत्री सावित्री देवी के नाम से भेजा गया. उसी रिटर्न के आधार पर 1968/69 में सावित्री देवी के नाम से जमाबंदी कायम हो गयी़ तबसे लेकर 1915 तक का रसीद सावित्री देवी के परिवारों के पास है़ लेकिन हल्का कर्मचारी अरूण कुमार द्वारा उपरोक्त जमीन की रसीद 12 -13 में पुन: बासदेव राय वगैरह के नाम से काट दिया गया है़

जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच आज से चार दिन पूर्व जम कर हुए मारपीट में दोनों पक्षों के ग्यारह व्यक्ति घायल हो गये. दोनों पक्षों की ओर से थाना में कांड संख्या 130 एवं 131 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी़ जबकि कर्मचारी के द्वारा गलत ढंग से रसीद काट देने के कारण ही विवाद उत्पन्न हुआ़ इस बाबत पूछे जाने पर अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी द्वारा सरासर गलत ढंग से रसीद काटा गया है़

उस पर अपराधिक मामला बनता है़ इस मामले की जांच कर राजस्व कर्मचारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी़ बताते चलें कि राजस्व कर्मचारी अरूण कुमार पिछले आठ वर्षों से चकाई मंे कार्यरत है़ इस दौरान कई बार स्थानांतरण होने पर भी वे चकाई में ही पदस्थापित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें