जमुई : आगामी 8 नवंबर को स्थानीय केकेएम कॉलेज में जिले के 240 (अनुसूचित जाति) सिकंदरा, 241 जमुई, 242 झाझा व 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र के होने वाले मतगणना को लेकर बुधवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.
इस बाबत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा एवं मानव प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी निशिथ कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक 146 मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायक को प्रशिक्षण दिया गया. जबकि द्वितीय पाली में 77 माईक्रो ऑर्ब्जवर को प्रशिक्षण दिया गया.
उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में 14-14 टेबुल लगाये जायेगे. प्रत्येक टेबुल पर एक मतगणना सहायक, एक मतगणना पर्यवेक्षक व माईक्रो ऑर्ब्जवर रहेंगे. ये केकेएम कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे और सुबह 5 बजे अपना योगदान देंगे. सुबह 7 बजे इन्हें मतगणना हेतु विधानसभा क्षेत्र व टेबुल का आवंटन कर दिया जायेगा.
ये लोग ईवीएम मशीन को खोल कर गिनती करेंगे और उसके बाद निर्वाची पदाधिकारी को प्रपत्र में भर कर उपलब्ध करायेंगे. मतगणना कक्ष में मतगणना के दौरान मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, तंबाकू, माचिस, लाईटर लेकर जाना वर्जित रहेगा.
सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी और सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जायेगी. इसके बाद ईवीएम मशीन में डाले गये मत को गिनती की जायेगी. इस अवसर पर डीएम डा. कौशल किशोर, डीडीसी सतीश कुमार शर्मा, एडीएम चौधरी अनंत नारायण, एसडीओ विजय कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार इसके अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.