सोनो : स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के यूको बैंक सोनो स्थित खाता से फर्जी चेक द्वारा 9 लाख 16 हजार की अवैध निकासी मामले में प्राथमिकी के डेढ़ माह बाद भी गुनाहगार पुलिस शिकंजे से दूर है़ हालांकि इस मामले का अनुसंधान कर रहे सोनो थाना के एसआइ राकेश कुमार सिंह की माने तो पुलिस गुनाहगारों के बहुत करीब पहुंच गयी है़
साथ ही कहते हैं कि फर्जी निकासी का खेल कोई एक व्यक्ति नहीं कर रहा था बल्कि इसमें बड़ी साजिश के तहत कई लोग शामिल थे़ दरअसल पुलिस अपनी छानबीन पूरी सतर्कता के साथ कर रही है़ इसके लिए वो ठोस प्रमाण भी जुटाने में लगी है़ पुलिस पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि फर्जी चेक से अपने खाता में राशि प्राप्त करने के बाद एटीएम से भी राशि की निकासी की गयी है़ पुलिस उक्त बैंक व एटीएम के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त से भी छानबीन कर रही है़
माना जा रहा है कि गुनाहगारों के तार सोनो से भी जुड़े है़ इधर स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व यूको बैंक के महाप्रबंधक का पत्र मिला था जिसमें स्पष्ट किया गया कि बैंक आफ बड़ोदा के जिस शाखा में फर्जी चेक जमा हुआ था.उस पर राशि की रिकवरी का दवाब बनाया जाय़ श्री प्रसाद ने बताया कि अवैध निकासी के दौरान जिस पांच चेक का उपयोग किया गया था.वो सभी अपराधियो द्वारा बैंक आफ बड़ौदा के दिल्ली व पटना शाखा में जमा किया गया था़