सिमुलतला : चकाई-सिमुलतला मार्ग के घोटारी जंगल में लगातार जो दुर्घटनाएं हो रही है, उसकी मुख्य वजह है सड़क को चारो ओर से घेरे झाड़ी. वन विभाग द्वारा अविलंब इन झाडि़यों को नहीं कटवाया गया तो हमलोग आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे.
उक्त बातों की जानकारी खुरंडा पंचायत के पूर्व मुखिया भूषण यादव व ग्रामीणों ने दी.लोगों ने बताया कि झाड़ी दोनों ओर से सड़क को इस कदर घेरे हुए है कि सामने से आने वाले लोगों को कुछ भी नहीं दिखाई देता और आये दिन यहां सड़क दुर्घटना होती रहती है.