जमुई/खैरा : खैरा-सोनो पथ के जर्जर होने से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क के जर्जर होने से दोपहिया व चारपहिया वाहनों को प्रत्येक दिन आवाजाही में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कुछ-कुछ जगहों पर तो सड़क की हालत इतनी खराब हो गयी कि सड़क है भी या नहीं,
यह पता नहीं चल पाता है. लोगों की माने तो रख रखाव के अभाव में सड़क की हालत कुछ-कुछ जगहों पर सड़क बिल्कुल खत्म हो गयी है. सड़क के जीर्ण-शीर्ण हो जाने के कारण दोपहिया या चारपहिया वाहनों के इस ओर से गुजरने के दौरान इतनी धूल उड़ती हैं कि पैदल चलना भी दूभर हो जाता है. जानकारी के अनुसार लगभग 8 वर्ष पूर्व लाखों के लागत से इस सड़क का निर्माण कराया गया था.
निर्माण होने से लेकर आज तक इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. जिसके कारण सड़क की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती चली जा रही है. इस मार्ग में दो-तीन जगहों पर सड़क की हालत इतनी खराब है कि यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि सड़क है भी या नहीं.