जमुई : डॉल्फिन यूनिक डांस एकेडमी देवघर के तत्वावधान में नवरात्र के अवसर पर आर मित्रा इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय डांडिया महोत्सव में बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस बाबत डॉल्फिन यूनिक डांस एकेडमी जमुई के निदेशक मुकेश कुमार साह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में 5 वर्ष से अधिक आयु के 15 छात्र-छात्राओं ने शिरकत किया और कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
डांडिया उत्सव का आयोजन दो दिनों तक संध्या 6 बजे से लेकर रात्रि के 10 बजे तक किया गया था. डांडिया रास में दर्जनों युवक-युवतियों ने जोड़े के रूप में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले संस्थान के छात्र-छात्राओं को देवघर के डिप्टी मेयर नीतू देवी के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आदित्य कुमार, यशवंत कुमार, मणिचंद्र कुमार, अमन सिंह, अक्षय कुमार, आदर्श राज, कृष्ण कुमार, आयुष कुमार, टिंकू कुमार, नेहा कुमारी, विभा कुमारी, खुशबू कुमारी आदि मौजूद थे.