जमुई : दुर्गा पूजा को लेकर खिलौना बाजार भी सजने लगा है. दशहरा मेले के अवसर पर शहर में खिलौने की सैकड़ों अस्थायी दुकानें सजती हैं. इस बार बाजार में इलेक्ट्रॉनिक खिलौना से लेकर फैंसी खिलौना का क्रेज बाजार में अभी भी बना हुआ है. बच्चों को रिमोट गाड़ी, सुपरमैन गाड़ी,
कार्टून कैरेक्टर का खिलौना जैसे गणेश, छोटा भीम, छुटकी आदि पसंद आ रहा है. दशहरा मेले में लगभग 50-60 लाख के खिलौना का कारोबार होने का अनुमान है. दशहरा मेले में शहर में एक सौ से अधिक खिलौना की अस्थायी दुकानें सजती हैं. दर्जन भर खिलौना के कारोबारी हैं जो सीजन आने पर इसका कारोबार करते है.