जमुई : स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा स्थापित पूजा पंडाल के अलावे लोगों के मनोरंजन हेतु लगाया गया कठघोड़वा, रेक डांस, बोट झूला, मीना बाजार, तारामांची आदि मेला की शोभा बढ़ा रहे है. इसके अलावे मेला परिसर में मीना बाजार भी लगाया गया है,
जहां लोगों की आवश्यकता की कई सामग्री और बच्चों की खिलौने सस्ते दर पर मिल रहे है. बच्चे मेला परिसर में लगाये गये झूला पर बच्चे आनंद लेते हुए देखे जा रहे है. वहीं महिलाएं और बच्चे मीना बाजार के विभिन्न दुकानों पर खड़े होकर अपने आवश्यकता की सामग्री खरीद रहे है. मीना बाजार और झूला के अलावे मेला परिसर में भेलपुरी, चाट, पकौड़ा, मिठाई आदि की भी दुकान लगी हुई है. जहां लोग खड़े होकर नमकीन व मिठाइयों का आनंद लेते देखे जा रहे हैं.