सोनो : संत जेवियर हाई स्कूल सोनो के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकली़ सैकड़ों स्कूली बच्चे नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न सड़कों से गुजरते नारेबाजी कर रहे थे.
जिसके तहत जन-जन की पुकार वोट डाले अबकी बार, आपका मतदान लोकतंत्र की जान, अगर चाहते सही विकास तो मतदान पर करें विश्वास,पहले मतदान फिर जलपान सहित कई तरह के स्लोगन लिखे बैनर व तख्ती अपने हाथों में लिए ये बच्चे ब्लॉक रोड स्थित अपने स्कूल से निकलकर बस स्टैंड, मुख्य बाजार, डाक घर रोड व प्रखंड कार्यालय होते हुए वापस स्कूल पहुंचा़
रैली के दौरान विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य सुनील कुमार शिक्षकों के साथ थे़ इसी बीच स्कूल के छात्र-छात्राओं के दूसरे समूह द्वारा ब्लॉक रोड पर सड़क किनारे एक श्रृंखला का निर्माण कर लोगों को आकर्षित किया व उन्हें मतदान करने को लेकर जागरूक किया़ बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में यहां 12 अक्तूबर को चुनाव होना है़ मतदान प्रतिशत की वृद्धि को लेकर प्रशासनिक स्तर से भी लगातार तरह-तरह के प्रयास किये जा रहे है़