जमुई : भाजपा व्यवसाय मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष ललित नारायण चौहान उर्फ बम भोला की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जमुई व मुंगेर जिला प्रभारी सुनील केशरी ने कहा कि चारों विधानसभा क्षेत्र में बूथ कमेटी से लेकर जिला कमेटी के सदस्य पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के दिशाहिन राजनीति को खत्म कर विकसित बिहार बनाने के अभियान का श्री गणेश किया जायेगा. इस अवसर पर विजय लहेरी, निरंजन सिन्हा, रंजीत साह, उमेश ठाकुर, चंदन कुमार, जितेंद्र मोदी आदि मौजूद थे.