35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारी सरकार बनी, तो समुचित विकास : हेमा

अलिगंज : बिहार में महिलाएं आज सुरक्षित नहीं है. महिलाओं का हिफाजत करना आप युवाओं का फर्ज बनता है. आप चाहेंगे तभी आपकी मां बहन सुरक्षित रह सकती है. उक्त बाते बुधवार को सिकंदरा विधान सभा के अलीगंज बीआरसी के प्रांगण में भाजपा सांसद सह फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए […]

अलिगंज : बिहार में महिलाएं आज सुरक्षित नहीं है. महिलाओं का हिफाजत करना आप युवाओं का फर्ज बनता है. आप चाहेंगे तभी आपकी मां बहन सुरक्षित रह सकती है.

उक्त बाते बुधवार को सिकंदरा विधान सभा के अलीगंज बीआरसी के प्रांगण में भाजपा सांसद सह फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. अपने संबोधन में भाजपा नेत्री लोगों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहीं कि केंद्र में हमारी सरकार है.

बिहार में भी हमारी सरकार बननी चाहिए तभी राज्य का समुचित विकास हो सकेगा. देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश हित के लिए कई योजना चलायी जा रही है.

जिससे लोग लाभांवित हो रहे है. उन्होंने कहीं कि नरेंद्र मोदी विश्व के लोकप्रिय हस्तियों में शामिल हैं. बिहार में भी भाजपा की लहर चल रही है. राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा भारी-भरकम राशि मुहैया करायी गयी है. उन्होंने सिकंदार विधान सभा से लोजपा प्रत्याशी सुभाष चंद्रबोस को अपार बहुमत से जिताने की अपील की.

संबोधन के अंत में अपने संबोधन में फिल्म अभिनेत्री फिल्म शोले की डायलाग काे दुहराते हुये बोली चलो मन्नु आज वसंती के इज्जत का सवाल है.

सभा कि अध्यक्षता भाजपा के मंडल अध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने किया. सभा को भाजपा नेत्री पिंकी कुशवाहा ,प्रत्याशी सुभाष चंद्रबोस, सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, भाजपा जिलाअध्यक्ष प्रकाश भगत, लोजपा जिलाअध्यक्ष मोती उल्लाह, प्रखंड अध्यक्ष बखौरी पासवान, वाइपी सुमन, संजय यादव, अनिल सिंह, राजेंद्र महतो ने भी सभा को संबोधित किया.

मौके पर एनडीए के कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में आयी फिल्म नेत्री सह भाजपा सांसद हेमामालिनी को एक झलक देखने को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा. बड़े-बुजुर्ग महिला-पुरुष सहित युवाओं में भी सिने तारिका की झलक पाने को लेकर उत्साह था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें